Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में योग दिवस पर 3 स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम

People practice yoga at three locations in Churu on Yoga Day

चूरू, अतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2025 को चूरू जिले में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होंगे।

तीन स्थानों पर एक साथ होगा आयोजन
जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 6 बजे से इन तीन स्थलों पर आयोजित होंगे:

  1. सेठाणी का जोहड़, जिला मुख्यालय, चूरू
  2. बालाजी गौशाला मैदान, सालासर (धार्मिक स्थल)
  3. वन विभाग गेस्ट हाउस, तालछापर (पर्यटन स्थल)

एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि योग दिवस को सफल बनाने के लिए समस्त विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रमों में अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजन और विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

योग को जीवनशैली से जोड़ने का प्रयास
योग दिवस का उद्देश्य सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है।
“योग हमें तनाव से मुक्ति और अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देता है,” – एडीएम अर्पिता सोनी।

व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन तैयार
कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य, पेयजल, ट्रैफिक कंट्रोल समेत सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नगर परिषद, पुलिस, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग को सौंपी गई है।