चूरू, सुभाष प्रजापत जिला मुख्यालय पर सोमवार को यूथ कांग्रेस ने जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद के सामने से जुलूस निकाला। इस दौरान सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की गई।
जुलूस अस्पताल गेट तक पहुंचा, जहां जिलाध्यक्ष आसिफ खान की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया।
पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने समझाइश करने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटा दिया। पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया है।
सफाईकर्मियों का विरोध
प्रदर्शन के दौरान अस्पताल के सफाईकर्मी भी सामने आ गए। उन्होंने यूथ कांग्रेस से सफाई व्यवस्था पर राजनीति न करने की अपील की। दोनों पक्ष आमने-सामने होते उससे पहले ही पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत करने की कोशिश की।
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से विवाद
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार मांग पत्र लेने पहुंचे, लेकिन यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ व्यक्तिगत नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने चूड़ियां फेंककर प्रिंसिपल का विरोध जताया।
डॉ. एमएम पुकार ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता की गई।
डीएसपी का बयान
डीएसपी सुनील झाझड़िया ने कहा:
अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आवागमन में बाधा डाली। मरीज, एंबुलेंस और डॉक्टर्स अंदर नहीं आ-जा पा रहे थे, इसलिए उन्हें हटाया गया और कुछ को राउंड अप किया गया।