चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के हंसासर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में बने कुंड से पानी निकालते समय 21 वर्षीय युवक का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया।
अस्पताल में मृत घोषित
परिजन उसे तुरंत रतनगढ़ के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच की
सूचना पर रतनगढ़ थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। मृतक के चाचा कानाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की।
मृतक की पहचान कैलाश मेघवाल के रूप में
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक कैलाश (उम्र 21 वर्ष) गांव के ही शिवसिंह के खेत में काम कर रहा था। काम के दौरान प्यास लगने पर वह पानी निकालने के लिए कुंड के पास गया, तभी पैर फिसलकर गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द
हैड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया और शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।