पानी भरते समय हुआ हादसा
चूरू जिले के आसलखेड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया।
यहां 35 वर्षीय युवक बुद्धराम धाणक की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई।
खेत में काम कर रहा था मृतक
जानकारी के अनुसार, बुद्धराम आथुणी रोही के खेत में स्प्रे का काम कर रहा था।
पानी लेने के लिए वह पास के जोहड़ पर गया।
इस दौरान पैर फिसलने से वह जोहड़ में गिर गया और डूब गया।
तलाश के दौरान मिला सुराग
काफी देर तक जब बुद्धराम खेत पर नहीं लौटा तो लोगों ने तलाश शुरू की।
जोहड़ के पास उसकी चप्पल और घड़ा मिला।
परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला।
अस्पताल में मृत घोषित
घायल अवस्था में उसे तुरंत डीबी अस्पताल, चूरू लाया गया।
लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई
भालेरी थानाधिकारी फरमान खान ने बताया कि मृतक के भाई बजरंग धाणक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।