Posted inChuru News (चुरू समाचार)

लालासर के युवाओं का सम्मान, कोठारी बोले—युवाशक्ति से बदलाव संभव

Honouring Lalasar youth for installing Bhagat Singh statue, Churu event

चूरू, वीर तेजाजी विकास समिति द्वारा सूचना केंद्र, चूरू में आयोजित समारोह में लालासर के युवाओं को सम्मानित किया गया। इन युवाओं ने गांव में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कर राष्ट्रभक्ति, एकता और सामाजिक चेतना का संदेश दिया।

हनुमान कोठारी बोले – “युवाशक्ति को सामाजिक परिवर्तन में लगाएं”

कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान कोठारी ने की। उन्होंने कहा,

भगत सिंह केवल व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा थे। युवाओं को चाहिए कि वे धर्मांधता से ऊपर उठकर समाज के सकारात्मक बदलाव में योगदान दें।”

वीरांगना भंवरी देवी ने भरा देशभक्ति का जोश

मुख्य अतिथि भंवरी देवी ने कहा,

शहीद भगत सिंह के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। हर युवा को उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।”

अधिकारियों ने भी की युवाओं की सराहना

विशिष्ट अतिथि उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कुमार अजय ने कहा,

“हमें एक वैज्ञानिक सोच वाला समाज बनाना होगा, जिसमें जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव न हो। यही भगत सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल ने कहा कि

भगत सिंह के आदर्शों को अपनाकर ही हम एक न्यायसंगत समाज की ओर बढ़ सकते हैं।”

युवाओं को मिला प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह

समारोह में शहीद भगत सिंह ग्रुप, लालासर के युवाओं को प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
वीर तेजाजी विकास समिति अध्यक्ष दलीप सरावग ने कहा,

“लालासर के युवाओं ने प्रतिमा लगाकर जो संदेश दिया है, वह समाज के लिए अनुकरणीय है।”

कार्यक्रम का संचालन शीशुपाल बुडानिया ने किया और आभार राकेश बेनीवाल ने जताया।

उपस्थित रहे अनेक युवा व सामाजिक कार्यकर्ता

इस मौके पर अभिषेक सरोवा, ओमप्रकाश रणवां, नेमीचंद गोदारा, महादेव महिया, सुचित्रा कस्वां, गंगाराम, रामलाल, राजेश चौधरी, प्रमोद कुमार, खेमचंद स्वामी, गुरप्रीत सिंह लबाना व अन्य युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।