होटल पर पैसों के विवाद के बाद युवक को पिकअप से कुचलकर मार डाला
सरदारशहर (जगदीश लाटा)। देर रात हाईवे स्थित गणेश होटल के बाहर हुए झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया। वार्ड 22 निवासी विकास सैनी (पुत्र शिवभगवान) की तीन युवकों ने मिलकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
🔹 रंजिश में हमला कर कुचल डाला युवक को
जानकारी के अनुसार, विकास सैनी अपने साथी मुकेश पुत्र रामचंद्र के साथ होटल पर खाना खाने पहुंचा था। इससे पहले होटल पर मानवेंद्र सिंह और सतपाल सिंह खाना खा रहे थे, जिनका होटल मालिक से पैसों को लेकर विवाद हो गया था।
इसी रंजिश के चलते मानवेंद्र के इशारे पर सतपाल ने बिना नंबर की पिकअप से विकास को टक्कर मारी, फिर बार-बार रिवर्स लेकर उसे कुचल दिया।
रास्ते में तोड़ा दम, जयपुर ले जाते समय मौत
गंभीर रूप से घायल विकास को स्थानीय लोगों की मदद से सरदारशहर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे जयपुर रैफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
🔹 तीन संदिग्ध आरोपी राउंडअप
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध आरोपियों को राउंडअप किया है —
 मानवेंद्र सिंह (मानजी का कुआं, सरदारशहर)
 सतपाल सिंह (सोमणसर)
 नवीन बहादुर सिंह (कॉलोनी, सरदारशहर)
🔹 पुलिस जांच में जुटी, कारणों का खुलासा बाकी
थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई के निर्देशन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पूर्ण रूप से खुलासा नहीं हो पाया है।
परिजनों ने पुलिस से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग गणेश होटल के पास एकत्रित हो गए। देर रात तक पुलिस ने साक्ष्य जुटाने और बयान लेने का कार्य जारी रखा। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
