Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ में 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

22 year old youth commits suicide in Ratangarh room hanging

रतनगढ़ (चूरू)। कस्बे के सोडाबास वार्ड 40 में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 22 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

युवक तनाव में रहता था

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान लक्ष्मी नारायण पुत्र पांची राम मेघवाल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि करीब छह महीने पहले वह एक दुर्घटना में घायल हुआ था। उसी के बाद से वह गहरे तनाव में रहता था

भाई ने कमरे में देखा लटका हुआ

बुधवार सुबह मृतक का बड़ा भाई भानुप्रताप चाय देने के लिए कमरे में गया तो देखा कि लक्ष्मी नारायण पंखे के हुक से लटका हुआ था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस कार्रवाई

सूचना पर हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शोक का माहौल

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।