चूरू ब्लॉक में औचक निरीक्षण से खुली अनियमितताओं की पोल
चूरू, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ते हेतु इंटर्नशिप कर रहे आशार्थियों का औचक निरीक्षण किया।
यह निरीक्षण कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा संचालित कार्यों की प्रगति जानने के लिए किया गया।
फील्ड में मिले अधिकांश इंटर्न
निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में इंटर्न बीएलओ के साथ एसआईआर–2026 कार्य में सहयोग करते हुए फील्ड में पाए गए।
रोजगार सहायक निदेशक ने बताया कि—
- राउमावि गाजसर
- राउमावि घण्टेल
- राउप्रावि बास घण्टेल
- राउप्रावि ढ़ाणी मुनीमजी
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घण्टेल
इन सभी स्थानों पर तैनात इंटर्न्स की उपस्थिति, प्रमाण पत्र एवं रजिस्टर की गहन जांच की गई।
कांट-छांट पाए जाने पर सख्त कार्रवाई
उपस्थिति प्रमाण पत्रों में कांट-छांट मिलने पर वर्षा जानू ने कठोर संज्ञान लेते हुए कहा कि—
“इंटर्नशिप प्रपत्रों की जांच शुरू कर दी गई है तथा जिन इंटर्न्स द्वारा अनियमितता की गई है, उनका भत्ता रोके जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक माह से अधिक अनुपस्थित रहने वाले आशार्थियों का बेरोजगारी भत्ता स्थायी रूप से बंद किया जाएगा।
कार्यालयाध्यक्षों को दिए कड़े निर्देश
रोजगार सहायक निदेशक ने निर्देश दिए कि—
- सभी आशार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें
- उपस्थिति रजिस्टर दैनिक आधार पर संधारित करें
- लंबे समय से अनुपस्थित आशार्थियों का विवरण तत्काल रोजगार कार्यालय भेजें
उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अनुपस्थित या लापरवाह पाए जाने पर इंटर्नशिप सीधे निरस्त कर दी जाएगी।
रिश्वत मांगने पर तुरंत करें शिकायत
वर्षा जानू ने सभी इंटर्न्स से अपील की कि—
“यदि किसी कार्मिक, ई-मित्र या व्यक्ति द्वारा बेरोजगारी भत्ते से जुड़े कार्यों के लिए रिश्वत मांगी जाए, तो तुरंत कार्यालय को सूचित करें। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक संदीप न्यौल भी उपस्थित रहे।