चूरू। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 26 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
यह बैठक जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में दोपहर 12:15 बजे जिला परिषद सभागार में होगी।
विभागीय योजनाओं पर होगी विस्तृत चर्चा
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता कोचर ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं, विकास कार्यों और वर्तमान प्रगति पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही ग्रामीण विकास, पंचायत स्तरीय कार्यों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श होने की संभावना है।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में जिला परिषद सदस्य, अधिकारीगण और विभागीय प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की संभावना है।
साधारण सभा में लिए गए निर्णय आगामी विकास कार्यों की दिशा तय करेंगे।