अपरिहार्य कारणों से बैठक की तिथि और समय में बदलाव
साधारण सभा की बैठक एक दिन आगे बढ़ी
चूरू, जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में 26 नवंबर 2025 को प्रस्तावित जिला परिषद साधारण सभा की बैठक में बदलाव किया गया है।
अब यह बैठक 27 नवंबर 2025 को दोपहर 12:15 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।
सीईओ ने दी समय परिवर्तन की जानकारी
सीईओ श्वेता कोचर ने बताया कि बैठक तिथि में बदलाव अपरिहार्य कारणों के चलते किया गया है।
उन्होंने सभी संबंधित सदस्यों और विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे नई तिथि और समय के अनुसार उपस्थित रहें।
अधिकारी व जनप्रतिनिधि नई तिथि पर रहेंगे मौजूद
जिला परिषद के अधीन विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समिति सदस्य साधारण सभा में
- विकास कार्यों की प्रगति
- योजनाओं की समीक्षा
- बजट से जुड़े बिंदु
पर चर्चा करेंगे।