राजनीतिक रसूख पर बना दबाव, एसीबी की कड़ी कार्रवाई
सीकर, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को सीकर में बड़ी कार्रवाई कर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक दीपक अग्रवाल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत की मांग और धमकियां
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मासिक बंधी और ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।
ASP महावीर प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
डीआईजी अनिल कयाल के निर्देशन पर यह छापा मारा गया।
वेतन रुकवाने और ट्रांसफर की धमकी
दीपक अग्रवाल करीब एक साल पहले धोद से सीकर तबादला करवाकर संयुक्त निदेशक के पद पर पहुंचे थे।
आरोप है कि वे फील्ड ड्यूटी पर गए कर्मचारियों को अनुपस्थित दिखाकर वेतन रोक लेते थे।
फिर वेतन जारी करने के बदले पैसे की मांग करते थे।
विरोध करने वालों को ट्रांसफर की धमकी देते थे।
सैकड़ों कर्मचारियों से वसूली
अब तक दीपक अग्रवाल ने 100 से अधिक कर्मचारियों से अवैध वसूली की है।
एसीबी ने आरोपी से और जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।
आमजन और कर्मचारियों से अपील
एसीबी ने कर्मचारियों और आमजन से अपील की है कि यदि किसी ने भी इस प्रकार की शिकायत देखी हो, तो तुरंत सूचना दें।
एसीबी का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।