चूरू, राजलदेसर थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वारंटी सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष रणनीति के तहत थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गईं। टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी।
वारंटी को बस स्टैंड से किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय शंकर उर्फ नवल कुमार प्रजापत निवासी राजलदेसर को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ वर्ष 2023 में मारपीट के मामले में न्यायालय में चालान पेश किया गया था। जमानत जप्त होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था।
होटल में झगड़ा और साइबर फ्रॉड में भी गिरफ्तारी
अभियान के दौरान 12 जून की रात एक होटल पर झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों के तीन युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन साइबर फ्रॉड में लिप्त पाए गए बिक्की बाल्मीकि सहित कुल पांच जनों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।