Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Churu : खेत में जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

Churu man Satveer found unconscious after consuming poison in field

चूरू, जिले के बाडेट चिमनपुरा निवासी 32 वर्षीय युवक सतवीर ने गुरुवार दोपहर खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और वह डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है।

परिजनों के अनुसार सतवीर दोपहर के समय खेत में गया था। काफी देर तक उसके नजर नहीं आने पर उसके भतीजे कमल ने छत से खेत की ओर झांका तो सतवीर एक पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। कमल मौके पर पहुंचा तो वहां तेज बदबू आ रही थी, जिससे जहरीला पदार्थ खाने की आशंका हुई।

कमल ने बताया कि बिना समय गंवाए उन्होंने सतवीर को निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तत्काल इलाज शुरू किया।


पुलिस को दी गई सूचना

अस्पताल प्रशासन की ओर से घटना की जानकारी अस्पताल चौकी को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया।