Posted inCrime News (अपराध समाचार)

Churu News: राजलदेसर में झगड़ा, पांच गिरफ्तार

Police arrest five people after dispute in Rajldesar Churu

लेन-देन विवाद में झगड़ा

चूरू, राजलदेसर थाना क्षेत्र के वार्ड 23 में आपसी लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया।

पुलिस की समझाइश न काम आई

स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश की, लेकिन दोनों पक्ष झगड़ा करने से पीछे नहीं हटे।

पांच लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने किषनलाल जाट (21 वर्ष), दानाराम (25), राकेष, कानाराम (28) और कानसिंह (51) को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

कोर्ट में पेश किया गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस प्रकरण की आगे की कार्रवाई कर रही है।