Posted inCrime News (अपराध समाचार)

रतनगढ़ में नाबालिगा से दुष्कर्म, आरोपी दीपक गिरफ्तार

Ratangarh police arrests man in minor rape case, court grants remand

डूंडलोद निवासी दीपक को नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोप में रिमांड पर भेजा गया

रतनगढ़, रतनगढ़ पुलिस ने शनिवार को नाबालिगा से दुष्कर्म के गंभीर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला फरवरी माह से संबंधित है, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता की मां द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई थी।

फरवरी में हुई थी नाबालिगा की गुमशुदगी

पीड़िता की 40 वर्षीय मां ने बताया कि 23 फरवरी 2025 को दोपहर में उसकी पुत्री पास की दुकान से सामान लाने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

आरोपी से पहले से था संपर्क

महिला ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि डूंडलोद निवासी दीपक उसकी बेटी से बात करता था। आशंका जताई जा रही थी कि दीपक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया

पुलिस ने नाबालिगा को किया दस्तयाब

प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिगा को दस्तयाब किया। पूछताछ में नाबालिगा ने दीपक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया।

पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद आरोपी की तलाश तेज कर दी गई।

“आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया है।” – थाना अधिकारी, रतनगढ़

आगे की कार्रवाई जारी

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है। पुलिस मामले में चार्जशीट तैयार करने की दिशा में कार्य कर रही है।