चूरू, भालेरी थाना क्षेत्र के सोमासी गांव में खेत के रास्ते को लेकर चल रहा विवाद रविवार को हिंसक झड़प में बदल गया। खेत में काम कर रहे 40 वर्षीय बंशीधर स्वामी पर गांव के छह लोगों ने लाठी, सरिया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
खेत में निनाई के दौरान हमला
घटना उस वक्त हुई जब बंशीधर अपने खेत में निनाई कर रहे थे।
हमलावर रामोतार, मनोज, सांवरमल, फूसाराम, राजेश और कैलाश मौके पर पहुंचे और पहले गाली-गलौच करने लगे।
बंशीधर ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने अचानक हमला बोल दिया।
सिर में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
हमले में बंशीधर को सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
उन्होंने किसी तरह परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने उन्हें निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है। घायल बंशीधर ने बताया कि खेत के रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।
“मैंने रास्ता दे दिया था, फिर भी वे झगड़ा कर रहे हैं।”
– बंशीधर स्वामी, पीड़ित
पुलिस जांच में जुटी
घायल की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर रही है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।