सुजानगढ़ (चूरू), सड़क हादसों पर लगाम लगाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सुजानगढ़ पुलिस ने दो दिवसीय सघन ट्रैफिक चेकिंग अभियान चलाया।
दो दिन में 103 चालान, 30 बाइक जब्त
मंगलवार को 51 और बुधवार को 52 दोपहिया वाहनों के चालान किए गए। साथ ही 30 बाइकों को जब्त भी किया गया।
सीआई बेगाराम ने जानकारी दी कि यह अभियान एसपी जय यादव के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
किन वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई?
चेकिंग के दौरान जिन मामलों पर स्पॉट कार्रवाई की गई, उनमें शामिल हैं:
- बिना हेलमेट चलाना
- बिना नंबर प्लेट के वाहन
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी
- शराब पीकर गाड़ी चलाना
- लापरवाही से तेज रफ्तार में वाहन चलाना
“अगर नाबालिग को गाड़ी चलाते पकड़ा गया, तो वाहन मालिक पर कार्रवाई होगी।”
— सीआई बेगाराम, थाना अधिकारी, सुजानगढ़
पुलिस कर रही है शहरभर में जांच
पुलिस की टीमें सुजानगढ़ शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य मार्गों पर लगातार चेकिंग कर रही हैं। आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
सीआई की अपील
सीआई बेगाराम ने कहा कि:
“यह अभियान सड़क सुरक्षा के लिए है, न कि केवल चालान काटने के लिए। सभी लोग हेलमेट पहनें, कागज़ पूरे रखें और नियमों का पालन करें।”