सुजानगढ़, ट्रक यूनियन एसोसिएशन का डीटीओ ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना और चक्का जाम बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन में खनन व क्रेशर क्षेत्र से जुड़े ट्रक मालिकों और चालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
डीटीओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी अपने ट्रकों को कतारबद्ध खड़ा कर लगातार नारेबाजी करते रहे। उन्होंने राज्य सरकार और परिवहन विभाग के खिलाफ नीतियों को लेकर रोष जताया।
बीकानेर, सीकर, नागौर सहित कई जिलों का समर्थन
ट्रक यूनियन अध्यक्ष हेतराम खिलेरी ने बताया कि धरने के तीसरे दिन बीकानेर, नागौर, सीकर, डूंगरगढ़, सरदारशहर आदि जिलों के ट्रक व्यवसाई भी शामिल हुए और आंदोलन को समर्थन दिया।
पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शन के बाद यूनियन ने डीटीओ बजरंगलाल खीचड़ को ज्ञापन सौंपा, जिसमें निम्नलिखित पांच प्रमुख मांगें रखी गईं:
- सस्पेंड की गई आरसी को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए।
- ट्रक चालकों पर की गई फालतू कार्रवाई को रोका जाए।
- खनन क्षेत्र में वाहन संचालन में आ रही बाधाएं दूर की जाएं।
- बिना कारण चालान की कार्रवाई बंद हो।
- परिवहन अधिकारियों से वार्ता कर स्थायी समाधान निकाला जाए।
आंदोलन रहेगा जारी
यूनियन अध्यक्ष खिलेरी ने चेतावनी दी कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक चक्का जाम और धरना जारी रहेगा।