Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना, लेख, विशेष

Video News – आज उदयपुरवाटी में भी फिल्मी स्टाइल में दौड़ते दिखे ट्रेलर और पिकअप

आपसी लड़ाई में आमजन हुए परेशान

उदयपुरवाटी, कस्बे में रविवार को फिल्मी सीन की तरह ट्रेलर और पिकअप दौड़ते हुए दिखाई दिए। जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। एक बार तो ऐसा लगा कि ट्रेलर और पिकअप के रेस में जो भी बीच में आएगा वह काल का ग्रास बन जायेगा। लेकिन गनीमत रही कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। दिनभर कस्बे में इसकी चर्चा रही। हुआ यूं कि नांगल से पहले ट्रेलर और पिकअप में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया इसके बाद ट्रेलर का ड्राइवर अपनी जान बचा कर दूसरे ट्रेलर में भाग निकला उसका पीछा करते हुए पिकअप वाले ने अनिंत्रित गाड़ी चलाई। नांगल होते हुए घुमचककर, उदयपुरवाटी पुलिस थाना के सामने तक खतरनाक ड्राइविंग करते हुए रेस लगाई। थाना गेट के पास आपस में फिर लड़ने लगे। थाना कर्मचारी उन्हें देख अंदर ले गए। फिल्मी स्टाइल में दौड़ते वाहनों को देख आमजन अपनी जान बचा कर भागते दिखे। वैसे तो मामला क्या हुआ था यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस खोफ भरी ड्राइविंग पर कानूनी कार्रवाई भी जरूरी है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को ही उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के बड़ा गांव बस स्टैंड पर पिकअप चालक द्वारा भी आधा दर्जन बाइकों को शिकार बनाने का वीडियो भी सामने आया था इस दौरान भी लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई थी।