रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ शहर के लिंक रोड स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर के पीछे कॉलोनी में रविवार को 31 वर्षीय युवक जयनारायण सारस्वत ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल रतनगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
क्या था युवक का पारिवारिक या मानसिक तनाव?
हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि युवक की पहचान जयनारायण पुत्र सत्यनारायण सारस्वत के रूप में हुई है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
शव मोर्चरी में रखवाया, पोस्टमार्टम आज
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।