UPSC Success Story : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल बड़े पैमाने पर बच्चे इस परीक्षा को देते हैं लेकिन सफल मात्र कुछ परसेंट बच्चे ही होते हैं। आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताएंगे जिसने मुश्किलों से लड़ते हुए इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
हम आपको देहरादून की अंकिता कांति की कहानी बताएंगे,जिसने ऑल इंडिया में 137 वीं रैंक लाकर हिंदी माध्यम में टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया और आईएएस ऑफिसर बन गई। अंकिता के पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं और उनका बचपन गरीबी में बिता लेकिन उन्होंने कभी भी मुश्किलों के आगे हार नहीं मानी। अंकिता कांति ने साबित कर दिया कि अगर मेहनत सच्चे मन से की जाए तो कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है।
अंकिता ने देहरादून से दसवीं तक की पढ़ाई की है। 12वीं की पढ़ाई भी उन्होंने देहरादून से किया और 96.4% अंक से 12वीं की परीक्षा पास की।अंकिता कांति ने देहरादून से ही Bsc और MSc की पढ़ाई की इसके बाद यूपीएससी की तैयारी नोएडा में रहकर हिंदी माध्यम से किया।
पढ़ा लिखा है अंकिता का परिवार
अंकिता के पिता भले ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को काफी अच्छी शिक्षा दी है। अंकिता कांति की छोटी बहन अंजलि कांति बैंकिंग सेवा में पास हो चुकी है और नौकरी कर रही है वहीं उनकी छोटी बहन अनुष्का भी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करती है।
अंकिता कांति की तारीफ विकास दिव्यकीर्ति भी कर चुके हैं। विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि अंकित जैसी छात्राएं हैं यह साबित कर रही है की भाषा की दीवार अब टूट रही है।