MPPSC Success Story: कई ऐसे लोग होते हैं जो मुश्किलों के आगे हार जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो मुश्किलों से लड़कर सफलता की कहानी लिख देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताएंगे जिसे झूठी केस में फंसा कर जेल की सजा कराई गई यहां तक की उसका घर भी जला दिया गया और उसके पिता के साथ मारपीट किया गया। जिंदगी बिखर रही थी और कोई साथ नहीं दे रहा था। पिता के दर्द को देखते हुए जैनेंद्र ने अफसर बनने का ठाना।
मध्य प्रदेश के रहने वाले जैनेंद्र कुमार निगम ने mppcs की परीक्षा को पास कर डीएसपी का पोस्ट हासिल किया है। एक इंटरव्यू में जैनेंद्र कुमार निगम ने बताया कि उनके पिता केशव कुमार किस है और खेती करके घर चलाते हैं। उनकी मां कुसुम देवी एक हाउसवाइफ है उन्होंने अपने गांव के प्राथमिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है।
जैनेंद्र कुमार निगम का जीवन कठिनाइयों और संघर्ष से भरा हुआ था। उनके जीवन में एक ऐसी घटना घटी जिसने सब कुछ बदल दिया। जैनेंद्र के पिता के पास अधिक जमीन थी जिसके वजह से गांव के कुछ लोगों ने उन्हें परेशान किया और जब उनके पिता ने जमीन बेचने से इनकार किया तो उनके घर पर हमला हुआ और लूटपाट की गई।झूठा केस बनाकर जैनेंद्र और उनके पिता भाई को जेल भेज दिया गया।
साल 2021 में वह बेल पर बाहर आ गए और mppcs एग्जाम की तैयारी शुरू कर दिए। कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने तीन परीक्षाओं को पास किया। हालांकि उनका लक्ष्य डीएसपी बना था।
जैनेंद्र मॉक टेस्ट और इंटरव्यू प्रैक्टिस करते थे इसके साथ ही रोजाना 7 घंटे पढ़ाई करते थे। मुश्किलों से लड़कर जैनेंद्र ने एमपी पीसीएस जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।ज्ञानेंद्र आज उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो की मुश्किलों से लड़कर अपनी सफलता की कहानी लिखना चाहते हैं।