UPSC Success Story In Hindi: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल बड़े पैमाने पर लोग इस परीक्षा को देते हैं लेकिन इसमें सफलता कुछ लोगों को ही मिलती है। कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो गरीबों को मात देकर इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताएंगे जिसके पिता दूध बेचते थे और घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी फिर भी इस लड़की ने यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
हम आपको अंकिता पाल की सक्सेस स्टोरी बताएंगे।अंकिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी अपनी कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से उन्होंने इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
गरीबी में बीता बचपन
अंकिता पाल हरिद्वार की रहने वाली है। वह गांव के एक साधारण परिवार से आती हैं। उनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता है। उनके पिता दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हरिद्वार के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लिया।
अंकित ने जीबी पंत यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने प्राइवेट जॉब करना शुरू किया लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ की उनको यूपीएससी क्रैक करना चाहिए।अंकिता ने यूपीएससी की तैयारी के साथ रुड़की में लेक्चरर की नौकरी भी शुरू कर दी।
पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिल पाई लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल कर ली। 2015 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस ऑफिसर बन गई। अंकित ने साबित कर दिया कि अगर इंसान दिल से चाहे तो मुश्किल है उनका रास्ता नहीं रोक सकती।