Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

गरीबी में गुजरा बचपन, जंगल में नक्सलियों से लड़ते हुए की UPSC की तैयारी, पढ़े IPS राजू बाघ की कहानी

UPSC Success Story Hindi: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस एग्जाम को पास करने के लिए दुनिया के सभी रिश्तों से नाता तोड़ना होता है और सामाजिक जीवन से कट जाना होता है। बेहद कड़े संघर्ष के बाद ही इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है।

कई बच्चे मुश्किलों से डर कर तैयारी छोड़ देते हैं लेकिन कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो मुश्किलों से लड़ते हुए इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाते हैं। आज हम आपको सीआरपीएफ कमांडेंट राजू की कहानी बताएंगे जो मुश्किलों से लड़ते हुए इस परीक्षा को पास कर दिखाएं।

साल 2024 में यूपीएससी परीक्षा में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 871 हासिल हुआ और उन्होंने साबित कर दिया कि जुनून के आगे कोई भी चुनौती नहीं टिकती है।

महाराष्ट्र के रहने वाले हैं राजू

राजू महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और नासिक जिले से ताल्लुक रखते हैं। राजू का सफर मेहनत समर्पण और दृढ़ संकल्प से भरा हुआ है। जवाहर नवोदय विद्यालय और NIT नागपुर से उन्होंने पढ़ाई किया है। उन्होंने 2018 में यूपीएससी की तैयारी शुरुआत की।

चैलेंज को चुनौती देकर की पढ़ाई

जहां कई लोग सालों की कोशिश के बाद निराश हो जाते हैं वहीं राजू हर फेल्योर के आगे मजबूती के साथ खड़े होते गए। नौकरी के साथ उन्होंने पढ़ाई करना शुरू किया। कई बार तनाव और मुश्किल आई लेकिन उन्होंने अपने आप को विचलित नहीं किया। वह जितना भी टाइम मिलता था नौकरी के बाद पढ़ाई करते थे।

राजू बने मिसाल

साल 2024 में राजू को यूपीएससी परीक्षा में 871 व रैंक प्राप्त हुआ। वह आईपीएस ऑफिसर बन गई इसके साथ ही राजू ने यह बात साबित कर दिया कि अगर हम मुश्किलों से लड़ना सीख लेते हैं तो जीवन में हमें कामयाबी जरूर मिलती है।