Success Story: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के रहने वाले ऋतिक सोलंकी ने मुश्किलों से लड़कर एमपीपीएससी 2023 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विपरीत परिस्थितियों में भी रितिक ने हार नहीं मानी और अपने मेहनत से मिसाल कायम की। ऋतिक के पिता रूप सिंह सोलंकी आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख के ड्राइवर है। वह बड़े-बड़े अधिकारियों को देख कर अपने भी बेटे को अफसर बनाने का सपना देखें।
रितिक ने सीमित संसाधनों में ही इस परीक्षा को पास कर दिखाया। ऋतिक के पिता यह सृष्टि जयंत देशमुख के यहां काम करते हैं और उन्हें देखकर ही वह अपने बेटे को अफसर बनाने का सोचा।
ऋतिक इसके पहले भी एमपीएससी परीक्षा 2022 में पास हो चुके हैं। वह पहले ATO कि ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर पोस्टेड थे इसके बाद भी वह तैयारी करते रहे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से रितिक ने किया है ग्रेजुएशन
ऋतिक सोलंकी के पिता रूप सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे को अफसर बनाने के लिए काफी त्याग किए हैं। उन्होंने घर खर्चे में कटौती की है और पत्नी के जरूरत को भी पीछे रखा। बेटे को दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ने के लिए और यूपीएससी की कोचिंग ज्वाइन करने के लिए उन्होंने अपने जीपीएस मशीन को भी बेच दिया।
ऋतिक सोलंकी अपने माता पिता को अपने सफलता का श्रेय देते हैं। ऋतिक के बड़े भाई भी मध्य प्रदेश वन सेवा परीक्षा को पास कर महाराष्ट्र के चंद्रपुर फारेस्ट अकादमी में अभी ट्रेनिंग ले रहे हैं। ऋतिक के पिता ने जो सपना देखा उसे हर हाल में सच कर दिखाया। रितिक की कहानी हमें यह सीख देती है कि मुश्किलों से लड़कर भी हम अपना सपना पूरा कर सकते हैं।