Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

दो बार मिली नाकामी लेकिन नहीं मानी हार,तीसरी बार में रच दी इतिहास, आशी शर्मा ने UPSC में पाई 12वीं रैंक

IAS Ashi Sharma Success Story: हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा देते हैं लेकिन इस परीक्षा को पास करना बेहद कठिन होता है। इस परीक्षा में मात्र कुछ अभ्यर्थी ही सफल हो पाते हैं। कुछ ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जो लगातार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानते वह कोशिश करते रहते हैं और एक दिन इतिहास रच देते हैं।

आज हम आपको आशी शर्मा की स्टोरी बताएंगे जो दो बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी और UPSC CSE 2024 परीक्षा में 12वीं रैंक के साथ इतिहास रच दी। आशी शर्मा उत्तर प्रदेश के रहने वाली हैं और उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला है।

गाजियाबाद की रहने वाली है आशी शर्मा

आईएएस कैडर अलॉटमेंट लिस्ट में यूपी की आशह को मध्य प्रदेश कैडर मिला है। गाजियाबाद से आने वाली आशी ने नोएडा के एपीजे स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की। साल 2022 में उन्होंने पहले अटेम्प्ट दिया जिसमें चार नंबर से वह कट से बाहर हो गई इसके बाद 2023 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दूसरी बार दी जिसमें वह 20 नंबर से पीछे रह गई।

हालांकि तीसरे प्रयास में 2024 में उन्होंने सफलता प्राप्त कर लिया और वह आईएएस ऑफिसर बन गई।आशी की सफलता की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है जो कुछ असफलताओं के बाद हार मान लेते हैं। तीसरे प्रयास में आशी को 12वीं रैंक हासिल हुई।

आशीष शर्मा ने अपनी तैयारी 27 साल की उम्र में शुरू की उनके लिए यह सफलता आसान नहीं थी इसके लिए उन्होंने रोजाना 8 घंटा पढ़ाई किया। उन्होंने अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी दिखाई और सफलता प्राप्त कर ली।