Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

32 हिट फिल्में देने के बाद जगा पढ़ाई का जुनून, टॉप एक्ट्रेस UPSC क्रैक कर बन गई IAS, जानें एचएस कीर्तना की कहानी

UPSC Success Story: आमतौर पर छोटे बच्चों को खेलना पसंद होता है लेकिन कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो जिम्मेदारियां की वजह से छोटी उम्र में ही काम करने लगते हैं। ऐसे ही एक बच्ची थी कीर्तना जो बचपन से ही फिल्मों में काम करने लगी कीर्तना टॉप चाइल्ड एक्ट्रेस बन गई और उनकी मासूम अदाकारी लोगों को खूब पसंद आती थी। वह लोगों के दिलों पर राज करती थी।

मात्र 4 साल की उम्र में उन्होंने कई साउथ की टॉप हिट फिल्मों में काम किया। उनकी मासूम अदाकारी और खूबसूरत अभिनय उन्हें कर्नाटक का जाना माना चेहरा बना दिया। उनके दिल में हमेशा से एक सपना था देश सेवा करना।

अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने अदाकारी छोड़ दिया और सादगी और संघर्ष का रास्ता चुना। कीर्तन ने कड़ी मेहनत की और उन्हें कर्नाटक प्रशासनिक सेवा में सफलता मिली। साल 2011 में उन्होंने इस परीक्षा को पास कर दिखाया और 2 साल KAS अधिकारी के रूप में काम किया इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी।

यूपीएससी की परीक्षा उनके लिए इतना आसान नहीं था इसके लिए उन्हें कठिन संघर्ष करना पड़ा। साल 2020 में कीर्तन ने यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया। कीर्तन की कहानी हमें बताती है कि अगर हम चाह दे तो हमारे लिए कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है।