UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश के कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल बड़ी पैमाने पर बच्चे इस कठिन परीक्षा को देते हैं लेकिन इस परीक्षा में सफलता बहुत कम बच्चों को ही मिल पाती है।
हालांकि कुछ ऐसे बच्चे भी होते हैं जो एक बार नहीं कई बार इस कठिन परीक्षा को पास करके दिखाते हैं। आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे ही लड़के की कहानी बताएंगे जिसमें बैक टू बैक तीन बार इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की विजयनगर तहसील के गाँव चक 3बीएएम में जन्मा लड़का इस कठिन परीक्षा को एक बार नहीं बल्कि कई बार पास कर दिखाया। हम बात कर रहे हैं रवि कुमार सिहाग के बारे में। जो आज मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में तैनात है।
आईएएस रवि कुमार सिहाग
रवि कुमार सिहाग का जन्म के किस परिवार में हुआ था और सीमित संसाधनों के बाद भी उन्होंने इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया। रवी कुमार सिहाग ने सिर्फ एक बार नहीं बल्कि तीन बार इस परीक्षा के पास करके दिखाया है।
रवि ने अपनी स्कूली पढ़ाई और BA की डिग्री भी श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ से पूरी की है. कॉलेज के दौरान ही रवि ने सिविल सर्विसेज में आने की ठान ली थी।
रवि ने अपनी पहली सफलता साल 2018 में हासिल की, जहाँ 337वीं रैंक हासिल कर उन्हें भारतीय रक्षा लेखा सेवा कैडर मिला. साल 2019 में उन्होंने दोबारा यूपीएससी क्रैक किया और 317वीं रैंक पाकर भारतीय रेल यातायात सेवा में अफसर बने। 2021 मे रवि कुमार सिहाग ने एक बार फिर से यूपीएससी की परीक्षा पास की और वह आईएएस ऑफिसर बन गए।