Success Story: यूपीएससी की परीक्षा दुनिया के कठिन परीक्षाओं में शामिल है। इस परीक्षा को पास करना बेहद ही मुश्किल होता है। कोई ऐसे बच्चे हैं जो कठिन संघर्ष के साथ इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाते हैं।
आज हम आपको सृष्टि डबास की कहानी बताएंगे जिसने अपने मां के संघर्ष को देख आईएएस ऑफिसर बनने का फैसला लिया और कठिन संघर्ष कर इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
दिल्ली की रहने वाली सृष्टि संघर्ष कर अपने इस सपने को साकार कर ली है। सृष्टि के पिता का साया बचपन में ही उठ गया और उनकी मां ने कठिन संघर्ष कर पूरे घर को संभाला।
सृष्टि हमेशा अपनी मां के संघर्ष को देखी थी और वह चाहती थी कि वह कुछ ऐसा करें कि उनकी मां उन पर गर्व महसूस करें। इसी सोच ने उन्हें आईएएस ऑफिसर बनने की प्रेरणा दी।
नौकरी के साथ जारी रखा UPSC का सपना
सृष्टि आरबीआई की नौकरी करती थी ऐसे में 8 9 घंटे नौकरी के साथ उनके लिए यूपीएससी की तैयारी करना मुश्किल था फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। वह आठ नौ घंटे की नौकरी के साथ थी इस कठिन परीक्षा की तैयारी करने लगी और दिनभर नौकरी कर रात को वह पढ़ाई करती थी।
कई बार थकान हावी होती थी, लेकिन आईएएस बनने का सपना उन्हें आगे बढ़ाता रहा. वह ऑफिस में लंच ब्रेक के समय भी खाली नहीं बैठती थीं। सृष्टि ने यूपीएससी की परीक्षा के लिए रात दिन मेहनत किया।
सृष्टि डबास की मेहनत रंग लाई और पहले ही प्रयास में उन्हें ऑल इंडिया में छठा रैंक प्राप्त हुआ। सृष्टि लगातार मेहनत करती रही और उनकी मेहनत रंग भी लाई। सृष्टि ने अपनी मां के सपने को सच कर दिखाया।