IPS Anshika Verma: यूपीएससी की परीक्षा हर साल आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के लिए लाखों कैंडीडेट्स आवेदन करते हैं लेकिन परीक्षा में सफलता मात्र चंद कैंडिडेट्स को ही मिलती है। हर साल लाखों कैंडिडेट्स आईएएस आईपीएस बनने का सपना देखते हैं और इसके लिए कोचिंग का सहारा भी लेते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कैंडिडेट की कहानी बताएंगे जिसे बिना किसी कोचिंग के दूसरे प्रयास में ही इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया और आईपीएस बन गई।
कौन है लेडी सिंघम अंशिका वर्मा
हम बात कर रहे हैं UP कैडर की खूबसूरत आईपीएस अफसर अंशिका वर्मा की। अंशिका देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही ज्यादा स्ट्रिक्ट अफसर है। लोग अंशिका वर्मा को लेडी सिंघम के नाम से जानते हैं। उनके नाम से ही अफसर तर-तर कांपते हैं।
अंशिका वर्मा अपने तेज तर्रार तरीकों और मजबूत इरादों के लिए जानी जाती हैं। अंशिका वर्मा पर एक किताब भी लिखी गई है जिसका विमोचन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया था। उन्होंने अंशिका को वूमेन आइकन अवार्ड से भी सम्मानित किया।
परिवार के सपोर्ट से मिली कामयाबी
अंशिका वर्मा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की रहने वाली है और उनके पिता अप इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड से रिटायर्ड है। उनकी मां एक हाउसवाइफ है। अंशिका वर्मा ने अक्सर बताया है कि उनका परिवार काफी ज्यादा सपोर्टिव है और परिवार के सपोर्ट से ही उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिली है।
बिना कोचिंग पाई सफलता
अंकित वर्मा ने अपनी पढ़ाई नोएडा से की है और इसके बाद वह नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीटेक की डिग्री भी प्राप्त की। साल 2018 में बीटेक होने के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने की ठान ली और सेल्फ स्टडी के बदौलत दूसरे प्रयास में उन्होंने इस परीक्षा को पास कर दिखाया। दूसरे प्रयास में साल 2020 में उन्हें 136 वी रैंक हासिल हुई।