Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे ने 22000 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें आवेदन से जुड़े डीटेल्स

RRB Group D Vacancy 2026: आप अगर रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। रेलवे के द्वारा एक बार फिर से बड़ी वैकेंसी निकाली गई है।RRB ने अधिसूचना संख्या CEN 09/2025 के तहत कुल 22,000 लेवल-1 पदों की घोषणा की है। एक बार फिर से विभिन्न पदों पर भारती की जाएगी।

वैकेंसी से जुड़ी जानकारी

शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी: 23 दिसंबर 2025

विस्तृत नोटिफिकेशन: 20 जनवरी 2026

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 21 जनवरी 2026

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2026 (रात 11:59 बजे तक)

क्या है शैक्षणिक योग्यता

रेलवे के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए दसवीं पास होना जरूरी है। जिन उम्मीदवारों के पास आईटीआई सर्टिफिकेट हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा कितनी होनी चाहिए

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए हालांकि कुछ विशेष केटेगरी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

वेतन और भत्ते
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स के लेवल-1 के अनुसार वेतन मिलेगा। शुरुआती मूल वेतन 18,000 रुपये होगा, जिसमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य रेलवे सुविधाएं जुड़ेंगी।