UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा को देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।हर साल बड़े पैमाने पर बच्चे इस परीक्षा को देते हैं लेकिन इस परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता है। आज हम आपको केरल की रहने वाली एक ऐसी महिला की कहानी बताएंगे जिसने मुश्किलों से लड़ते हुए प्रेगनेंसी में यूपीएससी की परीक्षा को दिया और इस परीक्षा को टॉप करके दिखाया। केरल के तिरुवल्ला की रहने वाली मालविका जी नायर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 45वां रैंक हासिल किया और लाखों महिलाओं के लिए मिसाल बन गई।
मालविका ने जब Mains की परीक्षा दी तब वह एक नवजात बच्चे की मां थी। 3 सितंबर 2024 को उनके बेटे का जन्म हुआ और 17 दिन बाद 20 सितंबर को उन्होंने यूपीएससी मेंस की परीक्षा दी। मालविका के पति एक आईपीएस ऑफिसर है।
मालविका बताती है कि जब वह प्रिलिम्स लिख रही थी तब वह प्रेग्नेंट थी। मेंस की परीक्षा उनके लिए काफी मुश्किल था क्योंकि वह उस समय मां बन चुकी थी और उनका बच्चा बेहद छोटा था। हालांकि उनके माता-पिता बहन और पति ने उनका काफी ख्याल रखा और उन्हें हिम्मत दी।
मालविका के पिता अजीत कुमार केरल फाइनेंशियल कॉरपोरेशन से रिटायर्ड है। उनकी मां गीत लक्ष्मी एक स्त्री रोग विशेषज्ञ है। मालविका ने कई बार यूपीएससी की परीक्षा को पास किया है। सबसे पहले 2019 में उन्हें 128 वीं रैंक मिली इसके बाद 2022 में 172 वीं रैंक मिली। 2024 में उन्हें यूपीएससी में 45वीं रैंक मिली और वह आईएएस ऑफिसर बन गई।मालविका की कहानी हमें बताती है कि हम कुछ अगर ठान ली तो उसे जरूर पूरा कर सकते हैं।