UPSC Success Story: कहते हैं अगर दिल में कुछ करने का जुनून हो तो कोई भी मुश्किल आसानी से पार किया जा सकता है। आज हम आपको हरियाणा के एक छोटे से गांव खुशबूरा की रहने वाली पुष्प लता यादव की कहानी बताएंगे। पुष्प लता ने शादी के बाद और बच्चे के परिवरिश के साथ यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
पुष्प लता का जन्म रेवाड़ी जिले के खुशबुरा गांव में हुआ था। उन्होंने वहीं से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और 2016 में बीएससी की डिग्री ली इसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट और एमबीए किया। शादी होने के बाद पुष्प लता गुरुग्राम के मानेसर में रहने लगी और 2 साल तक वहां प्राइवेट जॉब की। शादी के बाद उन्होंने नौकरी जारी रखी और परिवार की जिम्मेदारी भी निभाया इसके साथ यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस ऑफिसर भी बनी।
जब पुष्प लता का बेटा 2 साल का हो गया तो उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। परिवार की जिम्मेदारी और एक साथ पढ़ाई करना काफी मुश्किल था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वह सुबह 4:00 बजे उठती थी पढ़ाई करती फिर परिवार को समय देती थी।
बेटे के स्कूल जाने के बाद वह फिर पढ़ाई में लग जाती और उनके पति ने भी उनका पूरा साथ दिया। जब वह पढ़ाई करती तो उनके पति बेटे का ख्याल रखते हैं और ससुराल वाले भी हर कदम पर साथ देते रहे।
कई बार उन्हें नाकामियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। साल 2017 में तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा में उन्हें ऑल इंडिया में 8वीं रैंक मिले और वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनीत हो गई।