Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

दिहाड़ी मजदूरी करने वाले की बेटी BSF में अफसर, बेटी को वर्दी में देख झूम उठा पूरा गांव, छलक पड़े पिता के आंसू

Success Story: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बारजा गांव में एक मजदूर की बेटी कीर्ति बीएसएफ में अफसर बन गई है। कीर्ति जब खाकी वर्दी में घर लौटी तो टिमरनी रेलवे स्टेशन पर उनका पूरा गांव उनके स्वागत के लिए आ गया। कीर्ति के सफलता से गांव के लोग बेहद खुश हैं। कीर्ति की सफलता गांव की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है।

पढ़ाई में अव्वल रही है कीर्ति

साल 2018 में कीर्ति ने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था और अब 2026 में कीर्ति अफसर बन गई है। जब वह ट्रेनिंग पूरा करके गांव लौटी तो पूरे गांव में जश्न मनाया गया।

बेटी के माथे पर बीएसएफ का टोपी और खाकी वर्दी देख पिता के आंसू छलक पड़े। पूरे गांव के लिए यह गर्व का पल था। गांव के लोग स्टेशन पर काफी समय पहले से ही पहुंच गए थे। लोक कीर्ति का इंतजार कर रहे थे।

बड़ी संख्या में लोगों ने कीर्ति का स्वागत किया। कीर्ति को पहले ड्यूटी मेघालय में मिली है। कीर्ति के पिता भवर सिंह ने बताया कि वह बीजेपी के एक नेता के फार्म हाउस में मजदूरी करते हैं। उन्होंने खुद पढ़ाई नहीं की लेकिन बेटी को पढ़ाया। आज उनकी बेटी अफसर बन गई है।