Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

सेना में सूबेदार पिता की बेटी बनी फ्लाइंग ऑफिसर, पूरा किया पिता से किया वादा, मोटिवेशनल है श्रेजल की स्टोरी

Success Story: आज के समय में लड़कियां हर क्षेत्र में सफल हो रही है। भारतीय सेना में सूबेदार की पोस्ट पर काम कर रहे पिता की बेटी ने अपने पिता से किया वादा पूरा किया और अब वह फ्लाइंग ऑफिसर बन गई है। श्रेजल के परिवार के कई लोग सेना में अपनी सेवा देते हैं।श्रेजल के पिता और दादा भी भारतीय सेना में थे।

श्रेजल CDS में 12वीं रैंक प्राप्त की है। तो आईए जानते हैं सेजल गुलरिया की सक्सेस स्टोरी।

श्रेजल हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाली है। उन्होंने अपनी छठी से 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से किया है और यहां उन्होंने काफी अच्छा एकेडमी प्रदर्शन किया।

इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथमेटिक्स में बीएससी की पढ़ाई की। पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान उन्होंने CDS के परीक्षा की तैयारी की और अपने स्टडी पर फोकस किया। देश के सबसे मुश्किल डिफेंस सिलेक्शन प्रोसेस में वह सेलेक्ट हो गई और 12वीं रैंक हासिल की।

उनके दादाजी एक रिटायर्ड फौजी हैं और उनके पापा अभी भी फौज में नौकरी करते हैं।श्रेजल 27 दिसंबर को एयर फोर्स एकेडमी के लिए रवाना हुई और यहां पर वह एक साल कड़ी मिलिट्री ट्रेनिंग लेगी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह एयर फोर्स ऑफिसर बन जाएगी।श्रेजल ने अपने पिता से वादा किया था और अब इस वादा को निभाने के लिए उन्होंने इंडियन एयर फोर्स को ज्वाइन किया है।