UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। बड़े पैमाने पर हर साल बच्चे इस परीक्षा को पास करते हैं। इस परीक्षा को पास करना बेहद ही मुश्किल होता है।
आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जिसने मात्र 22 साल के उम्र में इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया। इस महिला अधिकारी का नाम सुलोचना मेरा है जिसे 2021 में ऑल इंडिया में 415 वी रैंक हासिल की।
सुलोचना का जन्म राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के एक छोटे से अडलवारा गांव में हुआ। सुलोचना का गांव इतना पिछड़ा है कि वहां 10वीं 12वीं से ज्यादा लड़कियों का पढ़ना अच्छा नहीं माना जाता। लेकिन सुलोचना मीणा के मम्मी पापा चाहते थे कि वह डॉक्टर बने। सुलोचना ने आईएएस अफसर बनने का ठान लिया और इसके लिए मेहनत करने लगी।
सुलोचना अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी है और जब वह अपने गांव में रहती थी कि वह लिए अफसर बनना चाहती है तो लोग उसे पर हंसते थे। लोगों का मजाक बनाना उन्हें काफी हौसला दिया और उन्होंने ठान लिया कि वह IAS कर रहेगी।
सुलोचना ने गांव से ही स्कूलिंग की। उनके मम्मी पापा चाहते थे कि वह डॉक्टरी की पढ़ाई करें लेकिन वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी। उन्होंने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की और कठिन परिश्रम से उन्होंने इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।