Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

UPSC Success Story: मुश्किलों के आगे नहीं मानी हार, बिना कोचिंग झुंझुनू की बेटी बनी IAS, पिता का बढ़ाया मान

UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक मानी जाती है। इस एग्जाम को पास करने के लिए लोग बड़े-बड़े कोचिंग का सहारा लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो बिना कोचिंग इस कठिन परीक्षा को पास करके दिखा देते है। आज हम आपको झुंझुनू के एक ऐसी लड़की की कहानी बताएंगे जिसने मुश्किलों से लड़कर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को बिना कोचिंग पास कर दिखाया।

कई ऐसे बच्चे हैं जो संसाधनों की कमी के वजह से इस कठिन परीक्षा को पास नहीं करते हैं। लेकिन आज हम आपको IAS ज्योति की कहानी बताएंगे जिसने संसाधनों के अभाव में गांव में रहकर इस कठिन परीक्षा को सेल्फ स्टडी के बदौलत पास कर दिखाया।

ज्योति का परिवार बेहद साधारण है और पिता शिक्षक है। पिता ने बच्चों की पढ़ाई में कभी कोई समझौता नहीं किया और यही संस्कार ज्योति के लिए ताकत बनी।

पढ़ाई में हमेशा से रही अव्वल

ज्योति पढ़ाई में हमेशा से तेज थी और स्कूल और कॉलेज दोनों में उन्होंने टॉप किया। ज्योति के भाई और बहन इंजीनियरिंग कर चुके हैं और उनके घर में पढ़ाई का माहौल है। ज्योति सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहती थी बल्कि उन्होंने कई अलग-अलग परीक्षाओं में हाथ आजमाया। यूपीएससी से पहले ज्योति है असिस्टेंट अकाउंटेंट की परीक्षा पास की और इंस्पेक्टर की परीक्षा भी पास की इसके साथ ही उन्होंने यूजीसी की परीक्षा भी पास की।

2024 में बनी अफसर

साल 2024 में ज्योति ने जो पीएससी परीक्षा को पास किया और ऑल इंडिया में 433 वी रैंक हासिल की। यूपीएससी में उन्हें 948 अंक मिले। ज्योति की सफलता हमें बताती है कि कभी भी मुश्किलों के आगे हारना नहीं चाहिए बल्कि मुश्किलों से लड़कर जीत हासिल करना चाहिए।