UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल बड़े पैमाने पर बच्चे इस परीक्षा को देते हैं।इस परीक्षा को पास करना बेहद ही मुश्किल होता है।कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो कठिनाइयों का सामना करते हुए भी इस परीक्षा को पास कर दिखाते हैं।
आज हम आपको आस्था सिंह की कहानी बताएंगे जो हरियाणा के पंचकूला के रहने वाली है। आस्था सिंह के पिता एक फार्मा कंपनी में क्वालिटी हेड है।आस्था बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थी। दसवीं के बाद उन्होंने कॉमर्स देना और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन भी किया।

आस्था ने कॉलेज के दिनों में ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें सिविल सर्विसेज में कैरियर बनाना था इसलिए वह समय रहते प्लानिंग शुरू कर दी थी। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन का परीक्षा दिया और पहले प्रयास में ही उन्हें 31 व रैंक मिला। इसके बाद उन्हें हरियाणा सरकार एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर की सीनरी पोस्टिंग मिल गई। लेकिन उनका सपना आईएएस ऑफिसर बनने का था इसलिए उन्होंने नौकरी की तैयारी नहीं छोड़ी।

सरकारी नौकरी करते हुए उन्होंने 2024 में यूपीएससी की परीक्षा दी और और इंडिया में उन्हें 61वां रैंक मिला । मात्र 21 साल की उम्र में सेल्फ स्टडी के बदौलत उन्होंने यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
आस्था की कहानी यह बताती है कि अगर आपके इरादे मजबूत है तो आपको कोई भी रोक नहीं सकता है। आज आस्था सिंह देश के युवा आईएएस ऑफीसर्स में शामिल है।वह लाखों युवाओं की प्रेरणा है।