UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा को देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है। इस परीक्षा को पास करना बेहद ही कठिन होता है। इसे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन सफल मात्र कुछ परसेंट विद्यार्थी होते हैं। आज हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताएंगे जो कई बार कई कई सरकारी नौकरी के परीक्षाओं में फेल हुआ और पढ़ने में भी ज्यादा तेज नहीं था, अपने मेहनत के बदौलत इस लड़के ने यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
आज हम आपको बिहार के अवनीश शरण की कहानी बताएंगे। अवनीश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की और वह एक औसत छात्र थे। औसत छात्र होने के बाद भी उन्होंने यूपीएससी का सपना देखा और इस परीक्षा को पास कर दिखाया।
दसवीं में मिले थे बेहद कम नंबर
अवनीश शरण को दसवीं क्लास में 44% अंक मिले थे। 12वीं में वह 65% अंक से पास हुए और ग्रेजुएशन में 60% अंक मिला। पढ़ने में औसत होने के बाद भी वह बड़ा सपना देखें और उसे सरकार भी किया।
अवनीश ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज, CPF जैसे परीक्षाओं में भाग लिया लेकिन सफल नहीं हो पाएं। वो PCS परीक्षा मे 10 बार फेल हुए। वो निराश होकर टूट भी गए लेकिन अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी और लगातार कोशिश करते रहे। यूपीएससी में कई बार वह इंटरव्यू तक पहुंच गए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। 2009 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर दिखाई। वह आईएएस ऑफिसर बन गए।
अवनीश शरण की कहानी हमें यह सीख देती है कि जीवन में कितनी बार भी फेल होना पड़े हर नहीं मानना चाहिए और मुश्किलों से लड़ते रहना चाहिए। एक न एक दिन सफलता जरूर कदम चूमती है।