UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक मानी जाती है। हर साल बड़े पैमाने पर बच्चे यूपीएससी की परीक्षा देते हैं, लेकिन इस परीक्षा को पास करना बेहद ही मुश्किल होता है। आज हम आपको यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली रेखा की कहानी बताएंगे जिन्होंने संघर्ष से इस परीक्षा को पास कर दिखाया।
जानिए कौन है रेखा सियाक
रेखा मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले के घाणा लक्ष्मणगढ़ के रहने वाली है।उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई प्रिंस स्कूल से की। उनके पापा LIC एजेंट है और उनकी मां एक हाउसवाइफ है। रेखा तीन भाई बहन में सबसे छोटी है।
स्कूल खत्म होने के बाद रेखा ने मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से बीटेक की पढ़ाई की। बेटे की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह प्राइवेट नौकरी करने लगी लेकिन उन्होंने सिविल सर्विसेज पास करने का मन बना लिया।
घर में रहकर की यूपीएससी की तैयारी
रेखा ने अपनी प्राइवेट नौकरी छोड़कर घर पर रह कर यूपीएससी की तैयारी करने लगी। उन्होंने 2 साल तक खुद को कमरे में क्या रखा और ऑनलाइन कोचिंग के जरिए तैयारी शुरू कर दी। उन्हें परिवार का काफी सपोर्ट मिला और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली।
सोशल मीडिया से बना ली थी दूरी
रेखा ने कहा कि उन्होंने तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना दिया था। वह ज्यादा टाइम पढ़ाई पर देती थी।