Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

दादा का सपना पूरा करने के लिए मुश्किलों से लड़कर IAS बनी पूजा, बचपन में देखा था वर्दी का सपना, प्रेरणादायक है यह कहानी

IAS POOJA GUPTA : यूपीएससी की परीक्षा को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है यही वजह है कि लोग इस परीक्षा को बेहद ही मुश्किल से पास कर पाते है। हालांकि कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो इस परीक्षा को पास कर दिखाते हैं और एक नई कहानी लिखते हैं।

आज हम आपको पूजा गुप्ता की कहानी बताएंगे जिन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ दी और यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया। पूजा गुप्ता सबसे पहले आईपीएस अफसर बनी इसके बाद वह अपने दादा का सपना पूरा करने के लिए आईएएस अफसर का सपना भी पूरा कर दिखाई। सबसे बड़ी बात है की पूजा गुप्ता की माता भी सब इंस्पेक्टर है.

मां को वर्दी में देख जगा आईएएस बनने का जुनून

पूजा गुप्ता की मां रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। अक्सर आपने देखा होगा कि बच्चा अपने माता-पिता को देखकर जितना सीखता है उतना जिंदगी का तजुर्बा भी उसे नहीं सीख पाता। पूजा गुप्ता भी अपनी मां की तरह वर्दी पहन कर दे इसका सेवा करना चाहती थी। यही वजह है कि उन्होंने पहले आईपीएस का सपना पूरा किया और इसके बाद वह आईएएस ऑफिसर बन गई। पूजा के पिता एक प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी करते हैं।

मां की तरह वर्दी पहनने का था बचपन से सपना

पूजा गुप्ता ने 12वीं के बाद मेडिकल की पढ़ाई की लेकिन वह अपने मन की तरह वर्दी पहन कर देश की सेवा करना चाहती थी। उन्होंने पहली बार में यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।

साल 2018 में वह 147 वां रैंक पाकर आईपीएस ऑफिसर बन गई। इसके बाद उनके दादा चाहते थे कि उनकी पोती आईएएस ऑफिसर बने इसके लिए उन्होंने दोबारा यूपीएससी की परीक्षा दी। साल 2020 में उन्होंने दोबारा यूपीएससी की परीक्षा पास की और इस बार वह आईएएस ऑफिसर बन गई।

पूजा गुप्ता ने बताया कि वह एनसीईआरटी की किताब और अखबारों को गहराई से पढ़ती थी। उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि कैंडीडेट्स हिम्मत हारने लगते हैं और उनके साथ भी ऐसा हुआ लेकिन उन्होंने हिम्मत जुटा और अपनी पढ़ाई जारी रखी। कठिन संघर्ष के बदौलत पूजा गुप्ता आईएएस ऑफिसर बन गई।