UPSC Success Story in Hindi: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों की संख्या में बच्चे इस कठिन परीक्षा को देते है लेकिन इस परीक्षा को पास महज कुछ बच्चे ही कर पाते हैं। आज हम आपको वंदना मीणा की कहानी बताएंगे जिसे बिना कोचिंग 10 से 15 घंटे रोजाना पढ़ाई कर इस परीक्षा को पास कर दिखाया।
छोटे गांव से बड़े सपनों तक
एक इंटरव्यू में वंदना मीणा ने जानकारी दिया कि वह टोकशी गांव की रहने वाली है। वंदना मीणा के पिता दिल्ली पुलिस में अफसर है वहीं उनकी माता हाउसवाइफ है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस काॅलेज से पढ़ाई
वंदना ने राजस्थान के गंगापुर सिटी में ज्ञान रश्मि सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई शुरू की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की और पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी के बदौलत यूपीएससी परीक्षा को पास कर दिखाया।
All India Rank 331, बनीं IAS
2021 में वंदना की मेहनत रंग लाई और उन्होंने UPSC में ऑल इंडिया रैंक 331 हासिल की और IAS बनीं। वंदना मीणा ने इस परीक्षा को पास करने के लिए महंगे महंगे कोचिंग संस्थान को ज्वाइन नहीं किया बल्कि सेल्फ स्टडी के बदौलत इस परीक्षा को पास कर दिखाया।