Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

कभी एक वक्त की रोटी के लिए तरसता था परिवार, कड़े संघर्ष से मजदूर की बेटी बनी IAS, पढ़े एस.अश्वथी की कहानी

UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में बच्चे इस कठिन परीक्षा को देते हैं लेकिन इसमें से सफल कुछ बच्चे ही हो पाते हैं। इस कठिन परीक्षा को पास करने के लिए मेहनत के साथ-साथ धैर्य की भी जरूरत होती है।

कोई ऐसे बच्चे हैं मुश्किलों से लड़कर बीच में ही इस परीक्षा को छोड़ देते हैं लेकिन कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो कड़ी संघर्ष के बदलते इस कठिन परीक्षा को पास करके दिखाते हैं। आज हम आपको एस.अश्वथी कहानी बताएंगे जिन्होंने मुश्किलों से लड़ते हुए देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को पास कर दिखाया। जब वह आठवीं में थी तभी उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें यूपीएससी पास करके अफसर बनना है।

पिता करते थे मजदूरी

एस. अश्वथी तिरुवनंतपुरम की रहने वाली है और उनके लिए अफसर बने इतना आसान नहीं था। उनके पिता मजदूरी का काम करते थे और मैन घर का काम करती थी। उनकी आर्थिक स्थिति उनके पढ़ाई लिखाई में काफी बड़ा रुकावट बन रहे थे लेकिन उन्होंने हालात से जंग लड़ने की ठान ली।

जब वह आठवीं कक्षा में पहुंची तो उन्होंने सोच लिया कि वह अफसर बन कर रहेंगे और इसके लिए उन्होंने कड़े संघर्ष करना शुरू कर दिया और उनके परिवार भी उनके साथ खड़ा हो गया।

अश्वथी कल अक्षय यूपीएससी का था इसलिए वह दूसरे विकल्प को भी साथ लेकर चल रही थी। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की और टीसीएस के तरफ से उन्हें नौकरी मिल गया लेकिन वह जानती थी कि अगर यूपीएससी की परीक्षा पास करनी है तो सबसे पहले उन्हें कठिन संघर्ष करना होगा। साल 2017 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और तैयारी में पूरे मन से जुट गई।

उन्हें लगातार तीन बार फैलियर का सामना करना पड़ा। साल 2019 में जब उन्होंने परीक्षा को दिया तो उनका सिलेक्शन हो गया और फाइनल इस साल 2020 में रिजल्ट घोषित किया गया जिनमें उन्हें पूरे देश में 481 रैंक मिला। जब उनके पिता ने सुना कि उनकी बेटी अफसर बन गई है तो वह खुशी से झूम उठे।अश्वथी ने बताया कि सिर्फ कड़ी मेहनत करना जरूरी नहीं है बल्कि आपका इरादा मजबूत होना चाहिए और धैर्य रखना भी जरूरी है।