Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सबके चहेते एक्टर धर्मेंद्र आखिरकार हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। एक्टर के सेहत में सुधार आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब उनका इलाज घर पर ही होगा।
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतिक समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र जी को आज सुबह 7:00 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा।
बीते 12 दिनों से अस्पताल में धर्मेंद्र एडमिट थे। अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था और वहां बड़े डॉक्टर के निगरानी में उन्हें रखा गया था।
बीते दिन धर्मेंद्र के निधन की खबर आई थी जिसे उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने खारिज कर दिया था। हेमा मालिनी ने कहा था कि झूठी खबर नहीं फैलाएं धर्मेंद्र बिल्कुल स्वस्थ है जिसके बाद उनके फैंस ने राहत की सास ली।