Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़)

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर शिफ्ट हुए धर्मेंद्र, जानिए ताजा हेल्थ अपडेट

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाजुक हो चुकी है।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट है। पिछले हफ्ते धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

धर्मेंद्र के लिए दुआ कर रहे हैं लोग

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक हो चुकी है। फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं। धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने बताया कि एक्टर ठीक है और उम्मीद है कि जल्द ही डिस्चार्ज हो जाए।

8 दिसंबर 2025 को वे 90 साल के हो जाएंगे. इस साल अप्रैल में धर्मेंद्र की आंख का ग्राफ्ट ऑपरेशन हुआ था। धर्मेंद्र ने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था।उन्होंने ‘अनपढ़’, ‘बंदिनी’, ‘अनुपमा’ और ‘आया सावन झूम के’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था।

इन हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं धर्मेंद्र

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने ‘शोले’, ‘धरम वीर’, ‘चुपके चुपके’, ‘मेरा गांव मेरा देश’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने लीड रोल किया। हाल ही में वे शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए।