Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़)

धर्मेंद्र के निधन की खबरों के बीच ईशा देओल ने किया पोस्ट, बोली- मेरे पिता धर्मेंद्र अभी जिंदा है

Bollywood actor Dharmendra: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। ईशा देओल ने इस खबर को अफवाह बताया है और कहा है कि मेरे पिता की तबीयत ठीक है और वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के प्राइवेसी का ख्याल रखें और पिताजी के ठीक होने की दुआ करें धन्यवाद।

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की खबर जब से वायरल हुई है कई बड़े नेता और एक्टर ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया है। हालांकि उनकी बेटी ईशा देओल ने इस खबर का खंडन कर दिया है उन्होंने कहा कि मेरे पिता अभी ठीक है।

नाराज हुई हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र के निधन के खबरों का खंडन किया है। हेमा मालिनी ने लिखा है कि जो हो रहा है वह माफ करने के योग्य नहीं है। कैसे जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकता है जिनका इलाज चल रहा है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यह बेहद असंमजनक और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है। कृपया हमारे परिवार को प्राइवेसी दें।