Sara Khan: टीवी जगत की मशहूर मुस्लिम एक्ट्रेस सारा खान ने कोर्ट मैरिज कर लिया है। एक्ट्रेस ने बीते 6 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज किया। उनके पति का नाम कृष पाठक है जो की एक एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों है। दोनों की मुलाकात डेटिंग एप पर हुई थी और दोनों एक साल साथ रहे इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की और साथ में मैरिज सर्टिफिकेट भी शेयर किया है।
सारा खान ने लिखा है कि हम दोनों एक दूसरे के धर्म के रिस्पेक्ट करते हैं। दिसंबर से मैं शादी का इंतजार कर रही थी हमारा अलग-अलग कलर है लेकिन हम दोनों एक दूसरे के कलर की काफी इज्जत करते हैं। अब हम हमेशा के लिए एक हो गए हैं। हमारी लव स्टोरी एक यूनियन क्राफ्ट है जहां आस्था बिखरती नहीं है बल्कि मिलती है। कृपया हमें प्यार और आशीर्वाद दें।
कोर्ट मैरिज करते समय खड़े हो गए रोंगटे
मीडिया से बातचीत के दौरान सारा खान ने कहा कि जब वह कोर्ट मैरिज कर रही थी तब वह काफी इमोशनल हो गई थी। उन्होंने कहा कि जब मैं कोर्ट में खड़ी थी तब मैं खुद को कृष की पत्नी के रूप में फील कर रही थी। जब मैने कोर्ट मैरिज किया तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए और यह एक अलग अनुभव था।
5 दिसंबर को निकाह और सात फेरे लेगी एक्ट्रेस
5 सितंबर को दोनों की ग्रैंड वेडिंग होने वाली है जिसमें सबसे पहले उनका निकाह होगा और बाद में सात फेरे होंगे। आपको बता दे कृष पाठक रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी के बेटे हैं।
रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी ने दो बार शादी की। उनकी पहली पत्नी का नाम राधा सेन था जिनसे उनका तलाक हो गया उसके बाद उन्होंने भारती पाठक से शादी की और एक बेटे कृष के पिता बने लेकिन बाद में उनका भी रिश्ता टूट गया। कृष की परिवार इस अकेली उनकी मां ने किया है। कृष का रिश्ता पिता के साथ अच्छा है लेकिन उन्होंने अपनी मां का सरनेम लगाया है। सारा खान ने पहली शादी बिग बॉस के दौरान की थी लेकिन एक साल में उनकी शादी टूट गई इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की।