Harman Sidhu Death: मनोरंजन इंडस्ट्री को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। पंजाब के मशहूर सिंगर हरमन सिद्धू का एक भयंकर सड़क दुर्घटना में मौत हो गया है। हरमन सिद्धू की उम्र अभी मात्र 37 साल थी। जैसे ही हरमन सिद्धू के मौत की खबर मिली इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई और इस खबर से हर कोई हैरान है।
किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि इतना अच्छा सिंगर अब हमारे बीच नहीं रहा। आपको बता दे की हरमन मशहूर गानों को गा चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें बेहद पसंद करते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हरमन सिद्धू का दर्दनाक एक्सीडेंट शुक्रवार देर रात को हुआ। हरमन से दो रात के 12:00 बजे शूटिंग पूरी करके अपने गांव लौट रहे थे इस दौरान उनकी गाड़ी की टक्कर एक ट्रक से हो गई।
यह टक्कर इतना भयंकर था कि हरमन सिद्धू की मौत मौके परी हो गई। घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि वह कानूनी कार्रवाई पूरी कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई जैसे ही पूरी हो जाएगी उनके शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।