Big Alert For Bank Account Holder’s : कई ऐसे लोग होते हैं जो अपना बैंक अकाउंट बंद करना चाहते हैं। बैंक अकाउंट बंद करते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए वरना आप मुश्किलों में फंस सकते हैं।
कई लोग सोचते हैं कि बैंक अकाउंट बंद करना सीधा और आसान काम होता है। लेकिन हकीकत में इसमें कई चार्ज छुपे होते हैं। यदि खाते में मिनिमम बैलेंस पूरा नहीं है या खाते में नेगेटिव बैलेंस है तो बैंक क्लोजर के समय बैंक पेनल्टी वसूल करता है।
अकाउंट से जुड़ा डेबिट कार्ड अगर सक्रिय है तो उसकी वार्षिक फीस या बकाया चार्ज क्लोजर के समय काटी जा सकती है। यदि आपने अपने बैंक में म्युचुअल फंड या बीमा प्रीमियम रखा हुआ है तो अकाउंट बंद करते समय इसे रोकना जरूरी है वरना भुगतान फेल होने पर पेनल्टी लग सकती है और आपके क्रेडिट स्कोर पर भी इसका असर पड़ेगा
सबसे बड़ी बात है आयकर रिटर्न। ITR फार्म में गलत बैंक अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड डाला गया है तो टैक्स रिफंड आपके खाते में नहीं आएगा। इसलिए आपको बैंक अकाउंट बंद करते समय इत्र के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।
बैंक अकाउंट बंद करते समय केवल फॉर्म भरने से काम नहीं चलेगा। यदि आप सावधानी नहीं बढ़ते हैं तो अनचाहे चार्ज और वृत्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बैंक अकाउंट बंद करते समय आप बैंक से कंफर्मेशन कार्ड ले लीजिए कि आपका अकाउंट बंद हो चुका है।