Posted inव्यवसाय

यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे ने छठ के अवसर पर 44 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, प्लेटफॉर्म टिकट पर लगी रोक

Indian Railway: छठ पूजा के अवसर पर बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होती है। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। जयपुर जोन से बिहार के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है।

जयपुर जोन के उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) कैप्टन शशि किरण ने इस संबंध में जानकारी दी। कैप्टन शशी किरण ने जानकारी दिया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा बिहार हावड़ा मुंबई पुणे जैसे जगहों पर चलाने के लिए 44 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है।

60 ट्रेनों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा कोच


CPRO ने जानकारी दिया कि छठ पूजा को देखते हुए रेलवे सभी ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने की तैयारी कर रहा है इसके साथ ही साथ स्पेशल ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया गया है।

60 नियमित ट्रेनों में 174 अतिरिक्त कोच जोड़े
इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कीयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, लगभग 60 नियमित ट्रेनों में 174 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं.

प्लेटफॉर्म टिकट पर लगी रोक

जयपुर दिल्ली पटना सहित देश के कई स्टेशन पर रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट पर छठ पूजा तक रोक लगा दिया है।स्टेशन पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए इंडियन रेलवे के द्वारा यह फैसला लिया गया है।

राजस्थान के यात्रियों को बिहार आने में किसी भी तरह की परेशानी ना हों इसे देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि फ्लाइट्स में भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और फ्लाइट में भी टिकट नहीं मिल रही है।